न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं की होती है अहम सहभागिता : पीडीजे
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पलामू के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश बिजय कुमार ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की मदद, हम सभी का कर्तव्य है। कोई भी व्यक्ति आपके पास न्याय पाने की आस लेकर आता है। उसे विश्वास रहता है कि आप न्याय दिलाएंगे। न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं की सहभागिता होती है।सोमवार को वे नालसा मॉड्यूल पार्ट थर्ड के तहत पैनल अधिवक्ताओं के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाणपत्र वितरण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कानून का पालन व्यक्ति करे तो जीवन में कभी परेशानी नहीं आ सकती। उन्होंने कहा कि न्याय सभी को एक समान मिले इसी उदेश्य से अधिवक्ताओं का पैनल तैयार किया गया है। उन्हें प्रशिक्षण देकर और एक्सपर्ट बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नालसा द्वारा लोगों में यह भ्रांति मिटाने का प्रयास किया जा रहा है कि कमजोर लोग अच्छे वकील नहीं रख पाते और उन्हें उचित न्याय नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण पाए पैनल अधिवक्ता अपने अनुभव को समाज में बांटें व समाज के दबे-कुचले व कमजोर लोगों की मदद करें।
Comments are closed.