City Post Live
NEWS 24x7

गोपीकांदर प्रखंड में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

गोपीकांदर प्रखंड में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: जिले के गोपीकांदर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डीसी राजेश्वरी बी उपस्थित थी। उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गत दिन मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया था। उसी दौरान मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिया था कि कैंप लगाकर यहां के लोगों की समस्याओं को दूर किया जाये। उन्होंने कहा कि पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, गैस कनेक्शन से संबंधित कई आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी आवेदनों का निष्पादन अगले 15 दिनों करें। कई ऐसे भी समस्याएं हैं जिसका निष्पादन मुखिया के स्तर से 14 वें वित्त आयोग की राशि से किया जा सकता है। उन्होंने मुखिया से इन सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का निर्देश दिया। आधारभूत संरचना को और भी बेहतर करने का कार्य करने, परेशानी पर प्रशासन को सूचित करने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि जो भी लोग “प्रशासन आपके द्वार“ कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए हैं। वह प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अपना आवेदन जमा करें। प्रखंड कार्यालय द्वारा शिकायतों का निष्पादन हर हाल में होगा। आपको किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो यह प्रखंड कार्यालय का दायित्व है। उन्होंने कहा कि 14वें वित्त आयोग से की जाने वाली सभी योजनाएं एवं आवास निर्माण सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं को ससमय करने का निर्देश दी। डीसी ने कहा कि जितने भी प्रकार के प्रमाण पत्र हैं, उसे बनाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। कई चुनौतियां हैं, लेकिन जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि आपकी हर समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करेगी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सखी मंडल की बहनों के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा। शुरुआत में 30 महिलाओं को सिलाई मशीन की ट्रेनिंग दी जाएगी। 15 अक्टूबर से पूर्व प्रशिक्षण केंद्र कार्य करना प्रारंभ कर देगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करना सरकार एवं प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने जल्द से जल्द प्रशिक्षण केंद्र को तैयार करने का निर्देश बीडीओ को दिया। लोगों के समस्याओं को दूर करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा यहां स्टॉल लगाए गए हैं। स्टॉल पर पहुंचकर योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन समर्पित करने का अपील की। इस अवसर पर डीडीसी वरूण रंजन, एसडीओ राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।
लाभुकों के बीच की गई परिसंपति का वितरण
इस अवसर पर 25 लाभुकों के बीच पम्प सेट का वितरण किया गया। लगभग 100 लाभुकों के बीच उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन, 25 लाभुकों के बीच सोयल हेल्थ कार्ड, सखी मंडल की दीदियों को सात लाख का क्रेडिट लिंकेज, सीएसआर फंड के माध्यम से छह मेधावी बच्चियों को 3000-3000 रुपये की छात्रवृत्ति दी गई। 26 लाभुकों पेंशन योजना के तहत वृद्धा पेंशन की स्वीकृति दी गई।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.