अभिनेता खेसारीलाल जागरण कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो : भोजपुरी सिनेमा जगत की जानी-मानी हस्ती अभिनेता सह गायक खेसारी लाल यादव सोमवार को बोकारो पहुंच रहे हैं। नगर के सेक्टर पांच स्थित पुस्तकालय मैदान में आयोजित एक जागरण कार्यक्रम में वह शिरकत कर रहे हैं। नगर में वैष्णवी काली मंदिर की स्थापना के उपलक्ष्य में जागरण का आयोजन किया जा रहा है। वैसे तो बोकारो में अनेक जागरण कार्यक्रम होते हैं, लेकिन इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन का सिरदर्द और आयोजकों की चिंता काफी बढ़ गई है। इसकी एकमात्र वजह खेसारी लाल यादव का बोकारो में आगमन और उनका कार्यक्रम माना जा रहा है। दरअसल, अपनी गायनशैली, प्रस्तुति एवं अन्य कारणों को लेकर इन दिनों खेसारी लाल का विवादों से गहरा नाता चल रहा है। हाल के दिनों में वह जहां भी कार्यक्रम करने जाते हैं, उनके विरुद्ध एक कुनबा तैयार हो जाता है। उन पर हमला और उनकी पिटाई किए जाने का मामला हाल के दिनों में लगातार सामने आया है। हाल ही में बिहार के वैशाली में शहीदों के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर अश्लीलता परोसने के विरुद्ध कुछ लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया था । हालात ऐसे हुए कि खेसारी लाल को कार्यक्रम के बीच ही मंच से उतर कर अपनी गाड़ी में बैठना पड़ा। लोग इतने उग्र हो गए थे कि उनकी गाड़ी तक को चकनाचूर कर दिया । बाद में खेसारी लाल को सोशल मीडिया पर खुद लाइव होकर एक वीडियो शेयर करना पड़ा, जिसमें उन्होंने अपनी जान खतरे में होने की बात बताई थी। इस हालात के बीच बोकारो में सोमवार को खेसारी लाल का कार्यक्रम काफी संवेदनशील माना जा रहा है। मुख्य आयोजनकर्ता राजेंद्र महतो की मानें तो इसके लिए प्रशासन की तरफ से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया है। प्रशासन ने सुरक्षा देने की बात कही है। कुल चार मजिस्ट्रेट और सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल के जवान प्रशासन की ओर से सुरक्षा में लगाए जाएंगे। इसके अलावा आयोजनकर्ताओं ने अपने स्तर से सैकड़ों वालंटियर और बाउंसरों का भी इंतजाम किया है। दूसरी तरफ, बोकारो में खेसारी लाल के उक्त कार्यक्रम को लेकर चर्चा का बाजार भी गर्म हो गया है। कुछ लोगों ने इस आयोजन को सराहा है, वहीं कुछ लोग बोकारो में अश्लीलता परोसने के लिए खेसारी लाल को आमंत्रित किए जाने की चर्चा छेड़ दी है। बहरहाल, कार्यक्रम क्या होगा, कैसे होगा, यह तो सोमवार को ही पता चल सकेगा।
Comments are closed.