सोशल मीडिया पर विद्वेष फैलाने पर होगी कार्रवाई : उपायुक्त
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए उपायुक्त डॉ. शान्तनु कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने लोगों से शांतिपूर्वक तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी समन्वय बना कर विधि-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखेंगे। ड्यूटी के दौरान गायब पाए जाने वाले दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूजा पंडालों में प्लास्टिक का इस्तेमाल पर प्रतिबंध रहेगा। प्रसाद के लिए पत्तल के दोनों का प्रयोग करने का निर्देश दिया। उन्होंने बैठक में मौजूद पदाधिकारियों से पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सोशल मीडिया के माध्यम से गलत सूचना या विद्वेष फैलाने वाले को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए डीएसपी मुख्यालय को निर्देशित किया है। पंडालों में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं में महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार की बात कही। इसके अलावा अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था भी सभी पंडालों में होने की बात कही। पूजा पंडालों में शार्ट सर्किट की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए पंडालों में कॉपर वायर का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया। सभी पंडालों में फायर इंस्पेक्शन के लिए उपायुक्त ने जिला अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया। उपायुक्त ने उत्पाद अधीक्षक को 7 अक्टूबर की संध्या 5 बजे से नगर-निगम एवं नगर निकाय क्षेत्र की शराब दुकानों को बंद करवाने का निर्देश दिया। इसके अलावा 8 अक्टूबर को जिले की सभी शराब दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया।
Comments are closed.