City Post Live
NEWS 24x7

सोशल मीडिया पर राजनीतिक पोस्ट टैग करने वाले पर होगी कार्रवाई : एसपी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सोशल मीडिया पर राजनीतिक पोस्ट टैग करने वाले पर होगी कार्रवाई : एसपी
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ जिले में सोशल मीडिया पर लगाम कसने के लिए पुलिस प्रशासन ने कदम उठाया है। रविवार को रामगढ़ एसपी के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट जारी किया गया है। जिसमें सोशल मीडिया यूजर को सीधे तौर पर राजनीतिक पोस्ट टैग नहीं करने का निर्देश दिया गया है। एसपी प्रभात कुमार के अनुसार फेसबुक पर रामगढ़ एसपी का ऑफिशियल अकाउंट  है। काफी लोग आचार संहिता के दौरान भी राजनीतिक कार्यक्रम को उनके ऑफिशियल अकाउंट से टैग कर रहे हैं। यह सरासर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। एसपी ने फेसबुक पर पोस्ट डाल कर कहा है कि अगर कोई भी फेसबुक यूजर राजनीतिक पोस्ट से उन्हें टैग करता है तो उसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए टैग करने वाले यूजर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। सबसे पहले यूजर की शिनाख्त कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और जेल भेजा जाएगा। सोशल मीडिया पर एसपी का यह बयान काफी वायरल हो रहा है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.