City Post Live
NEWS 24x7

दुर्गा पूजा में मिलावटी समान बेचने वालों पर होगी कार्रवाई: उपायुक्त

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव,  रांची: दुर्गा पूजा के दौरान रांची में मिठाई दुकानों और खाद्य सामग्री की जांच की जाएगी। उपायुक्त छवि रंजन ने सोमवार को ज़िला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को विभिन्न दुकानों के औचक निरीक्षण का निदेश दिया है।
जांच के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान
उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान मिठाई और दूसरे खाद्य सामग्री के जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा । उन्होंने सप्तमी, अष्टमी और नवमी को विशेष अभियान चलाने का निदेश दिया है। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी रांची अपनी टीम के साथ मिठाई और खाद्य दुकानों का औचक निरीक्षण करेंगे। टीम जांच के साथ मिठाई एवं अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने भी लेगी जिसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। मिलावट या गड़बड़ी पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान खाद्य पदार्थो में मिलावट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि रांची के अलावा दूसरे राज्यों से आने वाले खाद्य पदार्थों की भी जांच की जाएगी। ऐसे व्यवसायियों के सामान की भी जांच होगी जो खाद्य पदार्थों का भंडारण कर त्योहार के दौरान रिटेल में बिक्री करते हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान मांग के अधिकता रहने के कारण दुकानदारों के हेर-फेर और मिलावट की शिकायत मिलती है। इसी पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.