City Post Live
NEWS 24x7

काला बाज़ारी करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाई: एसडीओ

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

काला बाज़ारी करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाई: एसडीओ
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं, सभी लोग सहयोग करें और अगर कोई कालाबाजारी करता है, तो ऐसे लोगों की सूचना जिला प्रशासन को दें। उक्त बातें एसडीओ राकेश कुमार ने दुमका के थोक सब्जी विक्रेताओं, व्यवसायी वर्ग एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक कर कही। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दुमका सहित पूरे राज्य में 31 मार्च तक लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान दुमका में कोई भी कालाबाजारी या जमाखोरी करते पाया गया तो उक्त व्यक्ति के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ ने कहा कि जिले में धारा 144 प्रभावी है। धारा 144 को सभी को पालन करना है किसी भी परिस्थिति में अगर इसका उल्लंघन किया जाता है, तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहर के लोगों का सहयोग जिला प्रशासन को मिल रहा है। लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। उन्होंने कुछ लोग अनावश्यक रूप से सड़कों पर अब भी घूमने पर चिंता जाहिर करते हुए बेवजह सड़कों पर नहीं निकलने का अपील किया है। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और अपने घरों में परिवार के साथ समय बिताने का अपील किया है। उन्होंने कहा कि अपने आप को धोखा मत दीजिए। आपको किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी। आपके जरूरतों का ध्यान रखने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि थोक विक्रेता खुदरा विक्रेता को सामान देंगे और खुदरा विक्रेता आम उपभोक्ता को निर्धारित मूल्य पर ही सामान की बिक्री करेंगे। अगर कोई खुदरा विक्रेता पूर्व से अधिक सामान थोक विक्रेता से लेता है, तो ऐसे लोगों पर निगरानी रखी जायेगी। किसी कीमत पर उन्हें अधिक मात्रा में सामान नहीं देने का अपील किया है। कहा कि खाद्य सामग्री के वाहनों को पूरे राज्य में कहीं रोका नहीं जाएगा। साथ ही पशु चारा लाने वाले वाहनों को भी रोकने का प्रावधान नहीं है। अगर निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर सामान की बिक्री की जाती है तो ऐसे दुकानदारों पर विधिसम्मत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही हम इस लड़ाई को जीत सकेंगे। उन्होंने कहा कि खाद्य सामग्री के नाम पर होटल रेस्टोरेंट जैसे दुकान नहीं खुलने एवं मल्टीपरपस दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है। शहर में हो रहे हर एक गतिविधि पर जिला प्रशासन की पैनी नजर है। कुछ दिन सहयोग करें, आपका सहयोग आवश्यक है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.