सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: दुमका जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम, जांच , इलाज की अद्यतन स्थिति औेर इस दिशा में किये जा रहे प्रशासनिक कार्यों को लेकर आज राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने दुमका में वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा के बाद कृषि मंत्री बादल नेउन डॉक्टरों के सेवा-समर्पण की प्रशंसा की, जो हाल में कोरोना संक्रमण में परिजनों को खोने के बाद भी इस महामारी को रोकने में पूरी शिद्दत से लगे हुए हैं।
कृषि मंत्री ने संकट को अवसर में बदलने की विभागीय तैयारी के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि राज्य में विशेष कृषि कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इस कलैंडर के मुताबिक 25 मई से विशेष अभियान शुरू किया जायेगा।कृषि मंत्री ने कोरोना वायरस के प्रकोप तथा आने वाले दिनों में इसके प्रसार को नियंत्रित करने के लिए टीकाकरण को बढ़ाना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि राज्य में जल्द ही 18 प्लस वाले लोगों को टीका लगाया जाएगा। मंत्री ने संक्रमण को रोकने में समाजसेवियों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की मदद लेने का सुझाव दिया। मंत्री ने कोरोना से लड़ने के लिए जिले में की जा रही सरकारी और प्रशासनिक पहल की भी जानकारी दी समीक्षा के क्रम में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जिले में अब तक किये गये सैम्पल संग्रहण, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या इत्यादि के आंकड़े प्रस्तुत किये।
Comments are closed.