विधानसभा चुनाव को लेकर 72 सेक्टर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति
विधानसभा चुनाव को लेकर 72 सेक्टर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: प्रशिक्षण कोषांक के तत्वावधान में शनिवार को विधानसभा चुनाव को लेकर प्रतिनियुक्त सेक्टर दंडाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी प्रणब कुमार पाल ने सेक्टर दंडाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। चुनाव के मद्देनजर 58 तमाड़ विधानसभा अड़की, 59 तोरपा के कर्रा, तोरपा व रनिया और 60 खूंटी प्रखंड के खूंटी, मुरहू, व कर्रा के लिए कुल 72 सेक्टर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने मतदान से पूर्व सेक्टर दंडाधिकारियों को उनके दायित्वों, कार्य क्षेत्र व कार्यप्रणाली से विस्तार से अवगत कराते हुए कहा कि चुनाव कार्यों के निष्पादन में किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं है। उन्होंने मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्र का नाम, दीवार लेखन, भवन की स्थिति, बिजली, पानी (पेयजल), शौचालय, रैंप, उपस्कर, रोड की सुविधा, दूर संचार आदि की संपूर्ण मैपिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
Comments are closed.