70 फीसदी स्थानीय को रोजगार के आश्वासन पर आमरण अनशन ख़त्म
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: सिंदरी स्थित हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड ‘ हर्ल ‘ के मुख्य द्वार पर विगत 14 दिनों से चल रहा आमरण अनशन मंगलवार को समाप्त हो गया। प्रबंधन से वार्ता के बाद आंदोलनकारियों ने अनशन समाप्त किया। वार्ता में प्रबंधन की ओर से अपर महाप्रबंधक, एचआर एवं आंदोलनकारियों की ओर से निरसा विधायक अरूप चटर्जी, मासस नेता बबलू महतो, अरुण महतो, गणेश महतो, राजीव मुखर्जी, एमएसएफ जिला कार्यकारी अध्यक्ष निपेंद्र झा, सुनील महतो, छोटन चटर्जी, राजू महतो, मंगल महतो, राजाराम रजक, थाना प्रभारी सिंदरी शामिल थे। वार्ता में प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि सिंदरी हिंदुस्तान एवं रसायन हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के निर्माण कार्य में 70 फीसदी स्थानीय लोगों को रोजगार दिये जाएंगे। इसके लिए प्रबंधन ने 15 दिनों का समय मांगा। साथ ही आग्रह किया कि 25 सितंबर को होने वाले गेट जाम एवं धरना को स्थगित किया जाए। इस पर मासस प्रतिनिधियों ने विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया तथा आगामी 21 अक्तूबर तक मांगें पूरी नहीं होने पर हुड़का जाम का निर्णय लिया गया। इसके बाद आमरण अनशन पर बैठे मासस युवा नेता बबलू महतो, मार्क्सवादी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन महतो को जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया गया। महतो ने कहा कि सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के जनमानस के समर्थन पर प्रबंधन को झुकना पड़ेगा। इस मौके पर सिंदरी नगर अध्यक्ष अशोक महतो, सचिव छोटन चाटर्जी, शीतल दत्ता, वीर सिंह आदि मौजूद थे।
Comments are closed.