19 हजार किसानों के खाते में 7 करोड़ रुपए शनिवार को होंगे ट्रांसफर
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: किसानों की समृद्धि एवं उनकी आमदनी दोगुनी करने के लक्ष्य से मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत शनिवार को रामगढ़ के 19 हजार किसानों को पहली किस्त भेजी जाएगी। उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि रामगढ़ जिले में कुल 42419 किसानों की डेटा इंट्री की गई है। जिसमें 18873 किसानों के डेटा को पोर्टल में अपलोड कर दिया गया है। जिसमें 12338 लाभुकों को अंतिम रूप से चयन किया गया था और उनके खाते में 4 करोड़ 23 लाख 10 हजार 83 की राशि भेजी जा चुकी है। शनिवार को शहर के गुरुनानक स्कूल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 6 हजार और किसानों के खाते में 2 करोड़ 60 लाख रुपये भेजे जाएंगे योजना के तहत इन किसानों को प्रति एकड़ पांच हजार रुपए की अनुदान राशि योजना के अंतर्गत मिलनी है। यह अनुदान दो किस्तों में देनी है। शनिवार को पहली किस्त 2500 एकड़ के हिसाब से सीधे उनके खाते में ट्रान्सफर की जाएगी। डीसी ने कहा कि योजना के तहत न्यूनतम अनुदान राशि 5 हजार रुपए और अधिकतम 25 हजार रुपए हैं। जिन किसानों के पास एक एकड़ से कम भूमि है, उन्हें भी 5 हजार/ एकड़ की राशि दी जाएगी। वैसे किसान जिनके पास दो या अधिक स्थानों में एक एकड़ या एक एकड़ से अधिक भूमि है, उन्हें पाँच हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से राशि भेजी जाएगी।
किसान सारथी के माध्यम से जिले के किसान होंगे जागरूक
जिला जनसंपर्क इकाई के द्वारा किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से किसान सारथी रथ चलाया जा रहा है। सारथी रथ में स्थानीय भाषाओं के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जाएगा। रथ में ऑडियो-विजुअल संदेशों के माध्यम से बीज, मिट्टी, उर्वरा आदि की जानकारी दी जाएगी।
Comments are closed.