City Post Live
NEWS 24x7

रोटरी क्लब सिविल लाइंस के द्वारा 57 महिलाओं को सम्मानित किया गया

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : 8 मार्च 2021 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब सिविल लाइंस के द्वारा 57 महिलाओं को सम्मानित किया गया | इस उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि के तौर पर बी•जे•पी• हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष माननीय ओम प्रकाश धनखड़ जी ने शिरकत की | कार्यक्रम का शुभारंभ भी ओम प्रकाश धनखड़ जी व रोटरी क्लब की प्रधान सुमन दहिया जी ने दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया | कार्यक्रम में कई गणमान्य महिलाओं को सम्मानित किया गया जिनमें मुख्यतः डॉ सुशीला कटारिया, डी•सी•पी• ममता खरब, पद्मश्री अवार्डी सुनील डबास, महिला पायलट नीना सिंह, प्रोफेसर सीमा शौकीन आदि महिलाओं को प्रतिचिन्ह मुकुट व पट्टीकाए सम्मान देकर सम्मानित किया गया सम्मान देकर |

इस अवसर पर धनखड़ साहब ने देश की प्रगति में महिलाओं की भागीदारी को सराहा और महिलाओं को हर क्षेत्र में तरक्की करते हुए हरियाणा का नाम अंतरराष्ट्रीय तक पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित किया | इस मौके पर सुमन दहिया जी ने इस अवसर पर आई सभी महिलाओं का धन्यवाद किया पर महिला सशक्तिकरण व जागरूकता अभियानों को लेकर की गई संगोष्ठी पर चर्चा करते हुए हरियाणा का नाम रोशन करने के लिए महिलाओं का आभार व्यक्त किया व 8 मार्च के दिन माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विधानसभा में महिला विधायकों को बागडोर देकर महिलाओं की आवाज को बुलंद किया ; उनका भी धन्यवाद किया

इस मौके पर मुख्यता  सुमित्रा चौहान जी वरिष्ठ भाजपा नेत्री ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की व आधी आबादी पूरा हक का नारा दिया है व भाजपा गुरुग्राम अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ जी, महिला भाजपा अध्यक्ष सुंदरी खत्री व पूर्व अध्यक्ष भाजपा गुरुग्राम भूपेंद्र चौहान, जिला परिषद चेयरमैन कल्याण सिंह चौहान, स्वाति यादव यूरो इंटरनेशनल के डायरेक्टर व नक्षम चौधरी भाजपा नेगी, रोटरी क्लब के चेयरमैन संदीप अनेजा एडवोकेट, सचिव डॉ भूषण मेहता व ए•जी• रविंद्र जैन जी अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे |

गुरुग्राम से द्विवेदी अरविन्द चन्दन की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.