City Post Live
NEWS 24x7

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत 500 करोड़ का होगा काम: उपायुक्त

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, हज़ारीबाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार से देश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत की है। 6 राज्यों के 116 जिलों में इस योजना को लागू किया जाना है। झारखंड का हज़ारीबाग जिला भी राज्य के उन तीन जिलों में शामिल है। हज़ारीबाग में प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण टाउन हॉल में किया गया। इस अवसर पर कई लोग उपस्थित थे। बाद में पूछे जाने पर उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि जिला में 250 पंचायतों में करीब दो-दो करोड़ की योजनाओं पर काम शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हज़ारीबाग में करीब 62 हज़ार लोग बाहर से लौटे हैं, इसमें से 30 हज़ार का स्किल मैपिंग किया गया है। उन्होंने कहा कि डीएमएफटी में करीब 200 करोड़ रुपया मौजूद है, इसके अलावा भी अन्य योजना में पैसे हैं। उपायुक्त डॉ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जिन 25 माइक्रो योजनाओं के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के लिए कहा गया है, उसे ध्यान में रखकर जिला प्रशासन कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि सभी लोगों को उनके गांव में ही और उनकी स्किल के अनुसार रोजगार दिया जा सके।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.