देवघर में 22774.14 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि सुखाड़ से प्रभावित : उपायुक्त
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा कहा कि देवघर जिला अंतर्गत कुल 22774.14 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि सुखाड़ से प्रभावित है, जिसमें से 14673.37 हेक्टेयर भूमि लघु सीमान्त किसानों से संबंधित वर्षा आधारित भूमि है। इसके तहत वर्षा आधारित कृषि योग्य भूमि पर बर्बाद होने वाले फसलों के एवज में मुआवजा राशि के रूप में 6,800 रूपये प्रति हेक्टेयर के दर से कुल 9,97,78,916 रूपये का भुगतान किया जाना है। साथ हीं मुआवजा राशि के रूप में सिंचित भूमि के लिए 13,500 रूपये प्रति हेक्टेयर एवं पेरेनियल भूमि के लिए 18,000 रूपये प्रति हेक्टेयर है। डीसी शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दो नये कस्तूरबा बालिका विद्यालय की भी शुरूआत की गयी है। इसके अलावे आने वाले दिनों में सरकार विद्यालयों में स्कूल ड्रेस के लिए स्वयं सहायता समूह को जोड़ा जायेगा। इसके लिए जेएसएलपएस एवं नाबार्ड ने इन कार्यों में अपनी सहमती जतायी है। उपायुक्त ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे ज्ञान सेतु कार्यक्रम के अन्तर्गत 6-14 वर्ष आयु वर्ग प्रत्येक बच्चे को अनिवार्य एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन व राज्य सरकार कृत संकल्पित हैं। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अधिगम संवर्द्धन के उद्देश्य से अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए बच्चों के पारिवारिक परिवेश, उनकी अस्वस्थतता, विद्यालय से ड्रॉपआउट आदि कारण हो सकते हैं।
Comments are closed.