City Post Live
NEWS 24x7

125 करोड़ से बनने वाली सड़क मरम्मत के बाद फिर हुआ क्षतिग्रस्त

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

125 करोड़ से बनने वाली सड़क मरम्मत के बाद फिर  हुआ क्षतिग्रस्त

सिटी पोस्ट लाइव,  मेदिनीनगर: दंगवार, जपला, हैदरनगर भया मोहम्मदगंज, कादल पथ 30 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य छत्तीसगढ की निर्माण कंपनी बरबरिक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड द्वारा किया गया था। इस सड़क निर्माण का लागत लगभग 125 करोड़ रुपये लगायी गई, लेकिन विडंबना यह है कि एक वर्ष के अंदर में ही सड़क बनने के साथ ही जगह-जगह दरारे पड़ गई थी। लोगों की शिकायत पर बारबरीक कंस्ट्रक्शन कई जगह मरम्मत भी कराया गया, लेकिन एक माह के अंदर ही जिन जगहों पर सड़क पर मरम्मत कराया गया था, पुनः क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है। सड़क निर्माण में कंस्ट्रक्षन द्वारा की गई अनियमित्तता साफ झलकने लगी है। सड़क निर्माण कार्य को कई बार समाचार पत्र ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है। खबर छपने के बाद संवेदक ने कुछ जगहों पर निर्माण कार्य में सुधार भी कराया। लेकिन कार्य को होने के एक वर्ष के अंतराल में 30 किमी0 की दूरी में एक दर्जन से अधिक जगहों पर सड़क क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे प्रतिदिन कहीं न कहीं दुर्घटना घट रही है। जपला-हैदरनगर मुख्य पथ के मिसराईन नदी के समीप काफी दूरी में पुल के बगल में सड़क मरम्मती के बाद पुनः क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं हैदरनगर मोहम्मदगंज के बीचो-बीच माली गुमटी के समीप भी, मोहम्मदगंज उतर कोयल मुख्य नहर के पुल के समीप, मोहम्मदगंज बराज के अलावा जपला से दंगवार के बीच भी कहीं कहीं सड़क धस गई है। संवेदक की मनमानी का खामियाजा हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के लोग एक वर्ष में ही भुगतने लगे हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.