रिम्स में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 118 पुलिसकर्मी तैनात
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) की सुरक्षा व्यवस्था शनिवार से जिला पुलिस ने संभाल ली है। एसएसपी अनीश गुप्ता के आदेश पर पूरे रिम्स परिसर में 118 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है, जिसमें 100 कांस्टेबल और 18 पुलिसकर्मी शामिल हैंं। एसआई और एएसआई को भी सुरक्षा में लगाया गया। शनिवार को अस्पताल परिसर की व्यवस्था बदली-बदली नजर आयी। रिम्स के निजी सुरक्षाकर्मी सहित यातायात पुलिस और जिला प्रशासन के जवान भी जगह-जगह तैनात नजर आए। सुरक्षा को लेकर रिम्स परिसर में कई जगह पर बैरिकेडिंग की गई है। इस व्यवस्था के चलते बेवजह वाहनों की पार्किंग अब रिम्स परिसर और सड़क किनारे नहीं हो सकेगी। अस्पताल परिसर के प्रवेश द्वार पर निजी वाहनों को रोका जा रहा है। इमरजेंसी और उसके आसपास के इलाके में गलत तरीके से वाहनों की पार्किंग रोकने और आपातकालीन कक्ष तक वाहनों के पहुंचने में किसी प्रकार की कोई अड़चन न हो इसलिए ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है। गौरतलब है कि रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के मुख्यमंत्री रघुवर दास के आदेश के बाद डीजीपी सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने रिम्स का निरीक्षण किया था।
Comments are closed.