रोहतास : अपनी मांगो को लेकर एम्बुलेंस कर्मचारियों ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
जिले की एम्बुलेंस सेवा ठप्प कर धरने पर बैठे कर्मचारी
रोहतास : अपनी मांगो को लेकर एम्बुलेंस कर्मचारियों ने किया एक दिवसीय हड़ताल
सिटी पोस्ट लाइव : जिला मुख्यालय सासाराम में बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ के तत्वधान में एम्बुलेंस कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. जिसके बाद पूरे जिले के सरकारी अस्पताल की एम्बुलेंस सेवा पूरी तरह से ठप्प हो गई है. गौरतलब है कि एम्बुलेंस का सारा देख रेख एनजीओ के माध्यम से कराया जा रहा है.
बता दें बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ कई तरह की समस्याओ से जूझ रहे हैं. जिसे लेकर अब एम्बुलेंस कर्मीयों ने सरकार के खिलाफ पूरी तरह मोर्चा खोल दिया है. जिस कारण आज सदर अस्पताल सासाराम में मुख्य चिकित्सा प्रभारी के ऑफिस के सामने अपने 8 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरने पर बैठ गए. लिहाज़ा पूरे जिले की एम्बुलेंस सेवा ठप्प हो गई है.
वहीं एम्बुलेंस कर्मचारियों का कहना है कि उनका वेतन D.H.S रोहतास के माध्यम से किया जाए, साथ ही दो माह से बकाया वेतन का भुगतान तुरंत किया जाए. कर्मचारियों ने कड़े लहज़े में कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. इस मौके पर बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि सरकार और कंपनी लेबर लॉ का पालन नही कर रही है. लिहाज़ा इसका नुकसान सीधे एम्बुलेंसकर्मी को उठाना पर रहा है.
एम्बुलेंस चालक संघ के अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि एम्बुलेंस चालकों के लिए किसी तरह का कोई पैमाना नहीं है. 12 घंटे तक लगातार ड्यूटी ली जाती है. इतना ही नहीं किसी तरह का नियुक्ति पत्र तक नहीं दिया गया है.
क्या है मांग
1. कर्मचारियों से पिछले 12 माह से 12 घन्टें की ड्यूटी ली जा रही है. लिहाज़ा उन्हें पैसा आठ घन्टें का ही मिल रहा है। इस लीए अगर ओवर टाइम का वेतन दिया जाए.
2. कंपनियों के द्वारा किसी को नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र नही दिया गया है. लिहाज़ा जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र दिया जाए.
3. PF और ESI का पैसा DSHS के द्वारा भुगतान किया जाए. साथ ही श्रम अधिनियम के अधीन वेतन दिया जाए.
4. चौधरी कमिटी में 102 एम्बुलेंस कर्मी को शामिल किया जाए.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.