नवादा : छापेमारी करने गयी पुलिस पर असामाजिक तत्वों के किया हमला, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के नवाद जिले में हुए जहरीली शराबकांड में अब तक पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है. वहीं इसी सिलसिले में पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद पुलिस नवादा छापेमारी के लिए पहुंची. लेकिन, वहां उन्हें असामाजिक तत्वों का सामना करना पड़ गया. दरअसल, जैसे ही पुलिस नवादा पहुंची वैसे ही असामाजिक तत्वों ने उनपर हमला कर दिया. यह घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है.

वहीं यह घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बिनोबा नगर गांव में घटी. इस घटना के कारण पुलिस छापेमारी भी नहीं कर पायी और उन्हें खाली हाथ ही वापस आना पड़ा. खबर की माने तो, इस हमले में किसी पुलिसकर्मी के घायल होने का मामला सामने नहीं आया है. वहीं पुलिस की जीप भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है. हालांकि, पुलिस ने घटना में शामिल तीन लोगों को हिरासत में लिया है और अब्या लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Share This Article