सिटी पोस्ट लाइव, बेगूसराय: आगामी विधानसभा चुनाव में जिले के सातों विधानसभा सीट पर एनडीए को जीत दिलाने के लिए युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है। इसके साथ ही दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सभी 20 हजार मतदाताओं के घर युवा जदयू की टीम दस्तक देगी। इसकी तैयारी को लेकर रविवार को युवा जदयू जिला कार्यालय में जिला सचिव राकेश कुमार की अध्यक्षता में विस्तारित बैठक आयोजित की गई। मौके पर भारत के सामाजिक कार्यकर्ता और समाज सुधारक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर याद किया गया। बैठक की अध्यक्षता युवा जदयू के जिला सचिव राकेश कुमार ने की।
Read Also
जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने कहा कि आपातकाल के विरुद्ध, लोकतंत्र की रक्षा के लिए देश के अंदर जन-आंदोलन का नेतृत्व करने वाले संपूर्ण क्रांति के जनक लोकनायक जयप्रकाश नारायण केे विचारों और योगदान को आत्मसात करें, यही सच्ची श्रद्धांजलि है। उनके जीवनी से हम सभी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। जिलाध्यक्ष ने बताया की स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार दिलिप चौधरी जी के पक्ष मे कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं से रूबरू होकर वोट करने की अपील की जा रही है। चेरियाबरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने कहा कि स्नातक चुनाव मे बेगुसराय जिले के 20 हजार ग्रेजुएट मतदाता वोट करेंगे। युवा जदयू बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता इस चुनाव मे अपनी पूरी ताकत झोंके हुए है। बछवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष आलोक नंदन ने कहा की बेगूसराय जिले के सभी एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार-प्रसार करेंगे। पार्टी विरोधी कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को संगठन से निष्कासित किया जायेगा। जल्द ही सातों विधानसभा के लिए प्रचारकों की टीम गठित की जाएगी।
Comments are closed.