उपेंद्र कुशवाहा ने कई क्षेत्रों में की रैली, कहा-अमीर शिक्षा खरीद सकता है, गरीबों का क्या
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. उम्मीदवारों को जीताने के लिए प्रचार में खासी तेजी आ गई है. महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे के मुकाबले में यहां पहले दौर की वोटिंग हो चुकी है. दूसरे दौर में 3 नवंबर को मतदान होगा. इसके लिए तमाम पार्टियां अपने दिग्गजों के साथ मैदान में उतर आई है. वहीँ उपेन्द्र कुशवाहा भी लगातार अपनी और अपने समर्थकों की जीत सुनिश्चित कराने के लिए रैलियों को संबोधित कर रहे हैं.
इसी क्रम में आज रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने चनपटिया, हरसिद्धि, बेलसंड, जिला, बाबूबरही, लौकहा, उजियारपुर में रैलियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज शिक्षा का स्तर पहले से ज्यादा खराब हो गया है. वर्तमान सरकार में इसे गंभीरता नहीं लिया जा रहा. इसलिए अब वक्त आ गया है कि परिवर्तन हो. बता दें शिक्षा के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि आज हम सभी जानते हैं कि शिक्षा का जीवन में क्या महत्व है. बच्चे शिक्षित हो जाये तो वो अपनी राह खुद चुन सकते हैं.
उन्होंने कहा कि जो पैसे वाले लोग हैं उनके बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूल है. लेकिन जो गरीब हैं उनके लिए क्या व्यवस्था है ये आप सभी जानते हैं. उन्होंने कहा कि जिनको शिक्षा नहीं मिली उनका जीवन बर्बाद हो गया. इसलिए अब आगे किसी का जीवन बर्बाद न हो इसलिए ये फैसला आपको करना है. आपके हाथों में ताकत है कि इस व्यवस्था को बदलें और एक शिक्षित खुशहाल समाज बनाने में मदद करें.
वहीँ उन्होंने कानून व्यवस्था से लेकर स्वास्थ्य और बेरोजगारी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था कितनी लचर है ये भी आप जानते हैं. अमीर तो अपना इलाज बड़े अस्पतालों में करवा लेते हैं लेकिन करीबों के लिए ये मुमकिन नहीं. कुशवाहा ने कहा कि जो डॉक्टर सरकारी अस्पताल में नौकरी करते हैं वेतन उठाते हैं उनके भी परिवार वाले सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं कराते, क्योंकि 15 सालों में इन लोगों ने अस्पतालों की भी दुर्दशा कर दी है.
Comments are closed.