सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी बताते हुए तंज कसा है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि खुद को विश्व का सबसे बड़ी पार्टी बताने वाली बीजेपी के पास अपना सीएम कैंडिडेट तक नहीं है। दूसरे की वैशाखी के सहारे चल रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एनडीए के नेताओं ने एक अकेले के लिए सारे लोगों को लगा रखा है, लेकिन विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद भी बीजेपी के पास सीएम का एक चेहरा तक नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के लोग बिहार में दूसरे की बैसाखी पर चल रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी और उनके सहयोगियों को देखकर साफ लग रहा है कि इस बार उनकी हार सुनिश्चित है। तेजस्वी यादव से जब पूछा गया कि क्या वह सरकार बनाने में इस बार एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान की मदद लेंगे तो इस पर उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि लोक जनशक्ति पार्टी उनकी नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी की पार्टनर है।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में एक भी आईटी सेक्टर नहीं है। जब लोग चांद पर जा सकते हैं तो बिहार में उद्योग भी लग सकता है। जब लालू जी रेल मंत्री थे, तब छपरा, परसा में रेलवे कारखाना लगा था। मुख्यमंत्री थक चुके हैं, उनसे बिहार नहीं संभल रहा है।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता महागठबंधन की सरकार बनाने जा रही है। हम अपने वादे के मुताबिक दस लाख युवाओं को नौकरी पहली कैबिनेट में ही देंगे। मणिपुर में एक लाख की आबादी पर एक हजार पुलिसकर्मी हैं, जबकि बिहार में एक लाख की आबादी पर सिर्फ 77 पुलिसकर्मी हैं। पुलिस की आबादी नहीं बढ़ेगी तो लॉ एंड आर्डर नहीं सुधरेगा।
तेजस्वी ने कहा कि स्कूल में एक शिक्षक पढ़ाने के अलावा खिचड़ी भी बनाता है। लोग मजबूरी में प्राइवेट स्कूलों व अस्पतालों में जा रहे हैं। बजट का 12 फीसदी हम शिक्षा में लगाएंगे।सरकार जानती है कि रोजगार दिया जा सकता है, लेकिन पंद्रह साल में उनलोगों ने नहीं दिया। बिहार को विशेष पैकेज व विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिल सकता है।
Comments are closed.