सिटी पोस्ट लाइव : ‘सन ऑफ मल्लाह’ वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी अब एनडीए में शामिल हो गये हैं। एनडीए की संयुक्त पीसी में ये एलान कर दिया गया है। खुद सीएम नीतीश कुमार ने इसका एलान किया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एनडीए में सीट शेयरिंग का एलान कर दिया है। JDU को 122 सीटें, BJP को 121 सीट मिली हैं। उन्होनें कहा कि हम अपने कोटे से जीतन राम मांझी की HAM को सीटें देंगे वहीं बीजेपी अपने कोटे से मुकेश सहनी की वीआईपी को सीटें देंगी।
बताया जा रहा है कि 9 सीटें विकासशील इंसान पार्टी को दी गई हैं। इसके साथ ही तमाम संस्पेंस अब खत्म हो गया है। एनडीए के अंदर चार पार्टियां आ गयी हैं। जिसमें वीआईपी भी अब उनकी बड़ी सहयोगी बन गयी है। दरअसल उस वक्त से ही ये कयास लगने शुरू हो गये थे वे एनडीए में जा सकते हैं जिस दिन बीच पीसी में बगावती तेवर दिखाते हुए ‘सन ऑफ मल्लाह’ ने महागठबंधन छोड़ने की एलान कर दिया था। इसके बाद मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव को खूब खरी-खोटी सुनायी थी और यहां तक कह दिया था कि उनके डीएनए में धोखा देना शामिल है।
दरअसल मुकेश सहनी ने महागठबंधन छोड़ने के बाद कहा था कि तेजस्वी यादव ने उन्हें कदम-कदम पर धोखा दिया। इस बार भी 25 सीटें और उपमुख्यमंत्री का पद देने का एलान किया लेकिऩ पीसी में उसका एलान तक नहीं किया। इसके बाद मुकेश सहनी ने कहा था कि आरएलएसपी सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की तरफ से उन्हें ऑफर आ रहे हैं।इसके बाद वे अचानक दिल्ली चले गये जहां बीजेपी के आला नेताओं से मिलने के बाद उनकी एनडीए में एंट्री पक्की हो गयी थी।
Comments are closed.