सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव में लंदन से आई पुष्पम प्रिया चौधरी की मनोकामना पूरी नहीं हुई. उनका मुख्यमंत्री बनाने का ख्वाब, ख्वाब ही रह गया. जहां बांकीपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के नितिन नवीन ने जीत हासिल की वहीं बिस्फी में भी वो लगभग हार चुकी हैं. बदलाव की राजनीति की बात और इसके दावे करने वाली पुष्पम प्रिया चौधरी बांकीपुर सीट पर तीसरे नंबर पर रहीं और पूरी मतगणना के दौरान एक बार भी दौड़ में नहीं आ सकीं. उन्हें करीब 1500 वोट ही मिल सके. बीजेपी के नितिन नबीन ने इस सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव को भी मात दी. पुष्पम प्रिया इसके अलावा बिस्फी सीट से भी उम्मीदवार थीं. वहां भी वो हार रही हैं. उन्हें नोटा से भी ढाई गुना कम वोट मिले हैं.
पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राष्ट्रीय स्तर पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया था. पुष्पम प्रिया चौधरी ने प्लूरल्स पार्टी की स्थापना की. इसी पार्टी से खुद भी चुनाव लड़ीं और दूसरी सीटों पर भी प्रत्याशियों को मैदान में उतारा. पुष्पम की पार्टी ने अपने पहले चुनाव में साफ सुथरी छवि वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षक, डॉक्टर और अन्य पेशेवरों को टिकट देने की कोशिश की. पुष्पम मार्च के बाद से बांकीपुर में गांवों का दौरा कर रही हैं और स्थानीय लोगों से मिली थीं. वह दावा कर रही थीं कि उनकी पार्टी को भारत के चुनाव आयोग से पंजीकृत किया गया है.
Comments are closed.