City Post Live
NEWS 24x7

लालू चालीसा लिखने वाले शख्स ने परिहार विधानसभा से मांगी आरजेडी टिकट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही रांची के रिम्स निदेशक के बंगले के बाहर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है। रिम्स निदेशक के खाली पड़े केली बंगले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव इलाजरत है। इस बीच उनके कई समर्थक नेता-कार्यकर्त्ता लगातार उनसे मिलने की कोशिश में जुटे है। शनिवार को भी लालू प्रसाद के एक खास समर्थक लीला यादव उर्फ लालबाबू राय उनसे मिलने की कोशिश में जुटे रहे, हालांकि जेल प्रशासन की ओर से मुलाकात की अनुमति नहीं मिली। रिम्स निदेशक के बाहर लालू चालीसा पढ़ते लालबाबू राय ने बताया कि 1993 में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने उन्हें सीतामढ़ी के परिहार से टिकट देने का भरोसा दिलाया था। उन्होंने बताया कि बिहार राज्य के पूर्व आरजेडी अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे को दो बार परिहार से चुनाव लड़ने का मौका मिला था, लेकिन दोनों बार उन्होंने पार्टी की लुटिया डुबो दी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस बार लालू यादव का आशीर्वाद मिल गया तो परिहार विधानसभा क्षेत्र में उनकी जीत तय है।

लीला यादव वही शख्स है,  जिन्होंने लालू यादव पर लालू चालीसा लिखी थी।  वह कहते हैं कि त्रेता युग में भगवान राम के भक्त हनुमान जी थे, द्वापर में भगवान कृष्ण के भक्त सुदामा थे और कलयुग में लालू यादव के भक्त वह खुद हैं यानी ’लीला यादव’। उन्होंने लालू चालीसा की चौपाई भी सुनाई। लालकृष्ण आडवाणी के रथ को बिहार में रोकने के लालू के फैसले का भी बखान किया। लालू प्रसाद से मिलने के लिए खगड़िया समेत बिहार के कई अन्य हिस्सों से आये आरजेडी कार्यकर्त्ता भी लगातार लालू प्रसाद से मुलाकात की कोशिश में जुटे है। केली बंगले के बाहर धरने पर एक आरजेडी कार्यकर्त्ता ने बताया कि जब तक लालू प्रसाद से उनकी मुलाकात नहीं होती और अपनी बात नहीं पहुंचा देते, तब तक वे यहीं पर उटे रहेंगे। केली बंगला के बाहर लगातार आरजेडी नेताओं-कार्यकर्त्ताओं के आने-जाने का सिलसिला जारी है। इधर, आज आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद से शनिवार को जेएमएम विधायक सीता सोरेन ने मुलाकात की। वहीं पूर्व विधायक राधाकृष्ण किशोर ने भी लालू प्रसाद से मुलाकात की। लालू से मुलाकात कर बाहर निकलने पर राधाकृष्ण ने बताया कि  उन्होंने उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। गौरतलब है कि ररम्स के केली बंगला में सजायाफ्ता लालू यादव से शनिवार का दिन मुलाकात का दिन होता है और इसी दिन जेल मैनुअल के हिसाब से तीन लोग लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर सकते हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.