सिटी पोस्ट लाइव, पटना: यह पहला मौका है जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद बिहार के चुनाव प्रचार अभियान से दूर हैं। लेकिन शुक्रवार को लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने एक के बाद एक ट्वीट कर नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला । लालू प्रसाद ने सुबह अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में सीएम नीतीश की नीयत पर सवाल खड़ा करते हुए उनपर धोखा देने का आरोप लगाया । इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब तो वह नेता भी नहीं लगते हैं। इसी बीच, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी ट्वीट करके नीतीश कुमार पर हमला बोला। राबड़ी देवी ने लिखा-‘नाम मत लो उनका। नीतीश-भाजपा ने 34 अनाथ बच्चियों के बलात्कारियों और उनके संरक्षकों को टिकट से नवाज़ा है। इनके राक्षस राज में महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं।
हर चार घंटे में दुष्कर्म की घटना होती है। बिहार को इन्होंने बलात्कार प्रदेश बना दिया है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े इसके गवाह हैं।’ जाहिर है कि बिहार चुनाव में सियासी माहौल गर्म होने के साथ-साथ आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज होता जा रहा है। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को है। ज्यों-ज्यों यह तारीख करीब आ रही है, त्यों-त्यों वार-पलटवार और तेज होते जा रहे हैं।
Comments are closed.