सिटी पोस्ट लाइव : वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा है कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग लगभग फाइनल है और शुक्रवार से पहले इसका एलान कर दिया जाएगा। मुकेश सहनी ने कहा कि अभी तो बिहार चुनाव को लेकर एनडीए में ही सीट शेयरिंग नहीं हुआ है लेकिन महागठबंधन में सबकुछ सेट हो चुका है।
मुकेश सहनी ने कहा कि कांग्रेस, आरजेडी, वीआईपी, वाम दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे ये सब तय है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सभी पार्टियों को अपने अहम को त्यागना होगा। अगर किसी को सीटें चाहिए तो 1-2 सीटें मुकेश सहनी से ले लें, हम कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं। सहनी ने कहा कि ऐसे समय जब महागठबंधन से दो दल गए हैं, तो तीन दल आए भी हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा भी महागठबंधन में आ रहा है।
कांग्रेस नाराजगी के सवाल पर सहनी ने कहा कि महागठबंधन में कांग्रेस नाराज नहीं है। कल दिल्ली में मेरी कांग्रेस के टॉप नेताओं से से मुलाकात हुई है। मालूम हो कि बिहार में सन ऑफ मल्लाह के नाम से मशहूर इस नेता की पार्टी ने बिहार के डिप्टी सीएम का पद मांगकर तेजस्वी यादव समेत पूरे महागठबंधन को सकते में डाल दिया था। कहा जा रहा है कि वीआइपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने 25 सीटें मांगी हैं।
हालांकि महागठबंधन के सूत्रों से खबर मिल रही है कि आरजेडी सहनी की वीआईपी को 15 सीटें देने को राजी है, लेकिन पेच रालोसपा को लेकर फंसा हुआ था जो अब महागठबंधन का हिस्सा नहीं है. अब जो खबरें मिल रही हैं उसके मुताबिक वीआईपी यानी विकासशील इंसान पार्टी को बिहार चुनाव में 8-10 सीटें मिल सकती हैं।
Comments are closed.