City Post Live
NEWS 24x7

मुकेश सहनी अकेले दम पर लड़ेंगे चुनाव, कुशवाहा और पप्पू यादव ने किया हैं संपर्क

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : VIP अध्यक्ष मुकेश सहनी ने अकेले बिहार के चुनावी मैदान में उतरने का एलान कर दिया है। उन्होनें कहा कि उनकी पार्टी ही बिहार की अगली सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कह दिया है कि वे अकेले दम पर ही चुनाव लड़ेंगे लेकिन अगर कोई पार्टी साथ लड़ने को आती है तो विचार करेंगे। उन्होनें कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा और पप्पू यादव ने उन्हें फोन किया है, फिलहाल अभी उन्होनें कोई विचार नहीं किया है।

मुकेश सहनी ने यहां तक कह दिया कि अगर एनडीए छोड़कर चिराग पासवान भी आएंगे तो उनके साथ चुनाव लड़ने की सोचेंगे। मुकेश सहनी ने ये तो साफ कर दिया कि अब वो तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अब कभी भी महागठबंधन में वापसी नहीं करेंगे। उन्होनें कहा कि तेजस्वी यादव से कही ज्यादा क्षमता तेजप्रताप यादव के पास हैं लेकिन तेजस्वी यादव उनके खिलाफ भी साजिश रचने से बाज नहीं आ रहे हैं। मुकेश सहनी ने कहा कि अगर भविष्य में तेजप्रताप यादव राजद का नेतृत्व करेंगे तो वे जरुर वापसी करेंगे।

मुकेश सहनी ने लालू  परिवार के खास एक विधान पार्षद पर निशाना साधते हुए कहा कि बिस्कोेमान में दुकान सज गयी है। वहां आरजेडी में टिकट के दावेदार पैसा लेकर पहुंच रहे हैं। बता दें कि बिस्कोमान के नीचे से आरजेडी नेता की गाड़ी से 75 लाख कैश बरामद हुआ था जिसके बाद ये लगातार राजनीतिक गलियारे में ये चर्चा गरम है कि वहीं से आरजेडी के टिकटों की सेटिंग चल रही है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.