City Post Live
NEWS 24x7

BJP के इस कदम से JDU की बढ़ गयी मुश्किल, जानें अब क्या होगा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : NDA में सीट शेयरिंग का ऐलान आज को हो सकता है। इस बीच अंतिम समय में जेडीयू और बीजेपी के बीच कुछ सीटों को लेकर पेंच फंसा है। खासकर पेंच उन सीटों पर फंस गया है जिनपर आरजे़डी विधायकों ने जेडीयू का दामन थामा है।

बताया जा रहा है कि जेडीयू बीजेपी के कोटे के कुछ सीटें लेनी चाहती है, लेकिन भाजपा को इस पर एतराज है। बीजेपी का कहना है कि इनमें से अधिकांश सीटें उसके सीटिंग विधायकों की या फिर परंपरागत रही हैं, ऐसे में डैमेज कंट्रोल की पॉलिसी को अपनाने के लिए बीजेपी के शीर्ष नेता दिल्ली बुलाए गए हैं। साथ ही जेडीयू के भी शीर्ष नेता को दिल्ली बुलाया गया है, ताकि इसे फाइनल कर के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जाए।

सूत्रों के हवाले से जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक जेडीयू ने बीजेपी के सामने कई सीटों की मांग रखी है। इन सीटों में बिहारशरीफ, लखीसराय, गायघाट, गड़खा, बोधगया, सीतामढ़ी, छपरा, बैकुंठपुर, मुंगेर, झाझा, बाढ़, पाली और सासाराम,  भोजपुर , पटना शहर की एक-एक सीट शामिल है।

ये सभी बीजेपी की परंपरागत सीटें हैं और कई जगहों पर अभी भी भाजपा के सीटिंग विधायक हैं। दरसअल, चुनाव से पहले इनमें से कुछ सीटों पर राजद के विधायक थे, जिनको जेडीयू ने अपनी पार्टी मे शामिल कराया था और अब एडजस्ट करने के लिए पार्टी उनको ये सीटें देना चाह रही है। दूसरी तरफ अगर भाजपा ये सीटें जेडीयू को देती है तो पार्टी में इसका बड़े स्तर पर विरोध हो सकता है। ऐसे में चुनाव से ठीक पहले इस पेंच को सुलझाने में अब दोनों दलों के नेताओं के पसीने छूट रहे हैं। हालांकि नेताओं ने उम्मीद जतायी है कि इस पर आपसी सहमति बन जाएगी।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.