सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सियासत से बड़ी खबर आ रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने भाई तेजप्रताप यादव के लिए वोट मांगने हसनपुर पहुंचे हैं। यहां की जनता से उन्होंने एक बड़ा वादा भी किया है।
तेजस्वी यादव ने कह दिया है कि वे अगर बिहार के सीएम बने तो हसनपुर को जिला बनाएंगे। तेजस्वी यादव ने हसनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए बड़े भैया तेजप्रताप यादव के लिए जनता से वोट मांगा है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश ने हसनपुर की जनता को धोखा दिया। युवाओं को रोजगार नहीं दिया, कारखाने नहीं लगाए, महंगाई की मार दी। बिहार की शिक्षा को चौपट कर दिया,अस्पताल को बदहाल कर दिया। उन्होंने कहा- लड़ाई तेजस्वी-नीतीश के खिलाफ नहीं बल्कि तानाशाह सरकार और जनता के बीच है। इसलिए जनता की जीत सुनिश्चित है।
उन्होंने हसनपुर को जिला बनाने का वादा भी किया। तेजप्रताप यादव ने कहा कि भावी मुख्यमंत्री हसनपुर को जिला बनाएंगे। तेजस्वी यादव ने कहा उपमुख्यमंत्री रहते हुए मैंने महुआ क्षेत्र में 9 सौ करोड़ रुपए से सड़क का निर्माण कराया। अब हसनपुरा को जिला भी बनाउंगा। यहां इंटरनेशनल स्टेडियम बनाएंगे। जनता को बिजली आधे रेट पर मिलेगा।
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी ‘रे-तू’ पर उतर आए हैं। वह कहते हैं बाप से पूछो। बड़े हैं गाली भी देते हैं तो बाप की तरह लगते हैं लेकिन 15 सालों में उन्होंने बेरोजगारी दर को 46.6 पर पहुंचा दिया है। उच्च शिक्षा, इलाज, रोजी-रोटी के लिए युवाओं को दूसरे राज्य जाना पड़ता है।
Comments are closed.