सिटी पोस्ट लाइव : यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी पर बेईमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र में भरोसा करने वाले इन नतीजों से दुखी हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार में एनडीए को केवल 13 से 14 हजार वोट ज्यादा मिले हैं लेकिन उन्होंने पता नहीं क्या तिकड़म लगाया और सब पलट दिया।
वहीं अखिलेश यादव ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यूपी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए बड़े से निचले स्तर के अधिकारियों का इस्तेमाल किया।
यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन तो जल्द आएगी ही, बीजेपी के खिलाफ भी वैक्सीन आने वाली है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा चुनाव मैंने कभी नहीं देखा। तेजस्वी जीतते- जीतते रह गए।
Comments are closed.