सिटी पोस्ट लाइव, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। गोपालगंज में मंगलवार को एनडीए के कई प्रत्याशियों ने नामांकन किये । नामांकन की वजह से गोपालगंज जिला समाहरणालय और हथुआ अनुमंडलीय कार्यालय परिसर में काफी गहमागहमी का माहौल रहा। पूर्व डीजी और जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार ने भोरे सुरक्षित सीट से अपना नामांकन किया। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक मिथिलेश तिवारी ने बैकुंठपुर से भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया।
जबकि समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने हथुआ से जदयू के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया। समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो में और तेजी लाने के लिए एक बार फिर लोग वोट करें। उन्होंने कहा की सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में वर्ष 2005 से 2015 तक जो विकास कार्य हुए हैं, उन्हीं कार्यो में और अधिक तेजी लाने के लिए 2020 के चुनाव में भी लोग बढ़चढ़ कर भाग लें और एनडीए की सरकार बनायें।
Comments are closed.