सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में नवगठित प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष और सीएम कैंडिडेट पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार चुनाव को लेकर राष्ट्रपति को लेटर लिखा है। लेटर में उन्होंने बिहार में निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए उन्होंने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।
लेटर में पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के साथ बदसलूकी और मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है।प्लूरल्स अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने लेटर के जरिए से राष्ट्रपति से केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को प्रेसिडेट रूल के तहत विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश देने की मांग की है।
महामहिम राष्ट्रपति जी से अनुरोध है कि बिहार में लोकतंत्र की रक्षा करें और चुनाव क्रिमिनल अनैतिक राजनीतिज्ञों के बजाय 'राष्ट्रपति शासन' में कराएँ। @rashtrapatibhvn
I request His Excellency Hon'ble President of India to impose President's Rule in Bihar for free and fair election. pic.twitter.com/qc0EENzLwm
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) October 17, 2020
पुष्पम प्रिया चौधरी ने राष्ट्रपति के नाम लिखे पत्र में कहा है कि हमलोग युवा, समर्पित और शिक्षित हैं। हमलोगों का कोई आपराधिक इतिहास भी नहीं है। हमलोग बिहार का विकास करना चाहते हैं, इसका हमें अधिकार भी है। लेकिन हमारे सामान्य, नितर्दोष उम्मीदवारों को धमकाया जाता है उनसे गालीगलौच की जाती है यहां तक कि उन्हें पीटा भी जा रहा है। महिला कैंडिडेट पर कमेंट और उनका उपहास उड़ाया जाता है। अगर हमलोग आजाद भारत में रहते हैं तो हमारे उम्मीदवारों को भी साफ सुथरे माहौल में बिना किसी धमकी के चुनाव लड़ने का मौका मिलना चाहिए। हमारे कैंडिटेट्स के साथ किस तरह का दुव्यव्हार किया जा रहा है इसकी कॉपी मैं संलग्न कर रही हूं।
इस बीच प्लूरल्स पार्टी ने दूसरे चरण के तहत होने वाले 94 विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की है। प्लूरल्स ने 94 में से 73 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम जारी किए हैं।प्लूरल्स पार्टी ने तीसरी लिस्ट में 34 उम्मीदवारों के नाम हैं।बता दें कि पार्टी ने सभी 243 विधानसभा की सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है।
Comments are closed.