सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: बिहार चुनाव के मद्देनजर डीसी कमलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई। उपायुक्त ने कहा कि बैठक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बिहार में होने वाले चुनाव के तहत जमुई व बांका जिला में छोटे व बड़े वाहनों के कमी को पूरा करना है। गौरतलब है कि निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन देवघर द्वारा 100 छोटे व 100 बड़े वाहन बांका व जमुई जिला को भेजे जाने हैं। बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी फिलब्यूस बारला ने जानकारी दी कि देवघर बस एसोसिएशन एवं जिले के विभिन्न स्कूलों के संचालकों से अनुरोध किया गया है कि तय सीमा पर वाहन उपलबध कराना सुनिश्चित करें। इससे 23 अक्टूबर, 2020 तक सभी वाहनों को जमुई व बांका को भेजा जा सके।
Read Also
साथ हीं वाहनों के चालकों को एलर्ट मोड में रखें, ताकि समय पर वाहनों को सुनिश्चित स्थानों के लिए रवाना किया जा सके। इसके अलावे सभी वाहन स्वामियों को निदेशित किया गया कि वाहन से संबंधित लाॅग बुक का संधारण भी सही तरीके से करें, ताकि भुगतान ससमय किया जा सके।
Comments are closed.