City Post Live
NEWS 24x7

रिंकू पाठक के पक्ष में गोलबंद होने लगे मुस्लिम, यादव, ब्राहमणों के साथ दलित और अतिपिछड़ा समाज

पप्पू यादव भी केसरिया में यादवों को गोलबंद करने में जुटें

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :  मोतिहारी जिले के केसरिया विधानसभा का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. यहाँ पहले लड़ाई आरजेडी और जेडीयू के बीच थी. लेकिन आरजेडी द्वारा अपने सिटिंग विधायक का टिकेट काट दिए जाने और जेडीयू द्वारा कॉर्पोरेट के लिए काम करनेवाली शालिनी मिश्रा को अपना उम्मीदवार बना दिए जाने से खेल पूरी तरह से बदल गया है. आरजेडी के विधायक भी निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं और जेडीयू के नेता महेश्वर सिंह भी रालोसपा के टिकेट पर ताल ठोक रहे हैं. अब यहाँ लड़ाई महेश्वर सिंह और पप्पू यादव की पार्टी के प्रत्याशी रिंकू पाठक के बीच हो गई है. रिंकू पाठक के पक्ष में ब्राहमणों और मुस्लिम वोटरों के साथ साथ दलित-अति-पिछड़ों की गोलबंदी दिखाई दे रही है.

मुस्लिम ब्राहमण के साथ साथ दलित और अति-पिछड़ा समाज का समर्थन मिलने से रिंकू पाठक का मनोबल काफी बढ़ गया है. रिंकू पाठक का दावा है कि अब लड़ाई एकतरफा हो गई है और उनकी जीत तय है. आरजेडी के लड़ाई से बाहर हो जाने की वजह से यादव भी जेडीयू और रालोसपा के महेश्वर यादव को हराने के लिए रिंकू पाठक के पक्ष में गोलबंद होने लगे हैं. यादवों का कहना है कि यदी आरजेडी लड़ाई में नहीं है तो वो पप्पू यादव का साथ देगें. क्योंकि बाढ़ के संकट के दौरान उन्होंने यहाँ के लोगों की बहुत सेवा की थी. पप्पू यादव भी केसरिया में यादवों को गोलबंद करने में जुट गए हैं. अगर वाकई यादव पप्पू यादव के पक्ष में थोडा भी गोलबंद हो गए तो, जाप प्रत्याशी रिंकू पाठक की लड़ाई बहुत आसान हो जायेगी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.