City Post Live
NEWS 24x7

विजन डॉक्यूमेंट जारी करते हुए बोले चिराग- देश तोड़ने वालों के साथ घूम रहे नीतीश कुमार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान के अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। चिराग पासवान ने एक बाऱ फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होनें कहा कि नीतीश जीते तो बिहार हार जाएगा।

विजन डॉक्यूमेंट जारी करते हुए चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलेते हुए कहा कि नीतीश कुमार विकास की बात करते हैं पर जाति की ही बात करते है। दलित की हत्या पर नौकरी देने की बात पर तंज कसते हुए पूछा कि जब किसी की हत्या हो ही जाएगी फिर नौकरी देकर क्या करेंगे।

चिराग ने कहा कि वो देश को तोड़ने वाले लोगों को साथ लेकर घूमते हैं। बिहार में कारखाने नहीं लगने के लिए नीतीश कुमार हास्यास्पद बहाने कर रहे हैं। चिराग ने कहा कि पंजाब सहित कई प्रदेश लैंड लॉक हैं बावजूद उनके प्रदेशों में विकास कर रहा है।

चिराग ने कहा कि अबतक तो बिजली पहुंच जानी चाहिए थी लेकिन सीएम अब वादा कर रहे हैं। चिराग ने कहा कि तीन दशक सिर्फ विकास की बातें हुईं, मौजूदा सीएम भी जातीय राजनीति को बढ़ावा देते हैं। लोजपा नेता बोले कि प्रदेश में नए कारखाने तो खुलना दूर, पुराने ही बंद हो रहे हैं।

चिराग पासवान बोले कि मैं सकारात्मक राजनीति करना चाहता हूं, युवा हूं और दुनिया घूमा हुआ हूं। ऐसे में हमने अपने विजन डॉक्यूमेंट में हर मुद्दे को शामिल किया है, जिससे बिहार की जनता जूझती है।

पटना में आयोजित प्रेस वार्ता में चिराग पासवान को अपने पिता रामविलास पासवान की कमी काफी खली और वह काफी भावुक भी दिखे। चिराग ने खुले मंच से कहा कि चुनाव में इतनी बड़ी प्रेस वार्ता हो रही है लेकिन पिता साथ नहीं है मुझे इसके लिए भी हिम्मत पिता से ही मिलती थी।

विजन डॉक्यूमेंट की जानकारी देते चिराग पासवान ने कहा कि इस विजन में चार लाख से ज्यादा बिहारियों के विचार को रखा गया है और मेरे पिता रामविलास पासवान का पूरा अनुभव इसमें शामिल है। चिराग ने कहा कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट में सभी की समस्याएं शामिल है लेकिन कोई ऐसी समस्या नहीं है जिसका हल इसमें शामिल नहीं हो।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.