सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में इस बार एनडीए गठबंधन से अलग होकर चिराग पासवान की पार्टी लोजपा अकेले चुनाव लड़ रही है। इस बार चुनाव में बिहार एनडीए का हिस्सा नहीं होने की वजह से बीजेपी और एलजेपी में पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर तकरार जारी है।
बता दें कि बीजेपी हिदायत दे चुकी है कि चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी अगर पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल करती है तो उसे कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा। मगर अब एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान ने भी स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि उन्हें चुनाव में मोदी की तस्वीर की जरूरत नहीं है।
चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी मेरे अभिभावक हैं। वे हमारे दिल में रहते हैं। उनकी तस्वीर को लेकर कई लोग परेशान हैं। पीएम की तस्वीर की जरूरत नीतीश कुमार को है।
पिता रामविलास पासवान के निधन के बाद पटना में अंतिम क्रिया कर्म और मुखाग्नि के बाद श्राद्धकर्म की तैयारी के बीच चिराग पासवान ने बुधवार को पहले चरण के अपने प्रत्याशियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की।
बता दें कि इससे पहले बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी के सीनियर लीडर सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि एलजेपी एनडीए का हिस्सा नहीं है। बिहार में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन के साथ HAM और वीआईपी हैं। राज्यों में अलग-अलग गठबंधन हो सकता है।
ऐसे में अगर गैर-एनडीए प्रत्याशी पीएम का नाम या उनकी तस्वीर का उपयोग करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ बीजेपी कानूनी कार्रवाई करेगी। इसलिए अब एलजेपी के मुद्दे पर किसी को भी भ्रम में नहीं रहना चाहिए।गौरतलब है कि चिराग पासवान की पार्टी लोजपा बिहार में अकेले चुनाव लड़ रही है।
Comments are closed.