सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजनीति से सबसे बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक ये खबर आ रही कि चिराग पासवान ने एनडीए से बाहर होने का फैसला कर लिया है।हालांकि अभी औपचारिक एलान बाकी है। एलजेपी के संसदीय़ दल की बैठक के बीच .ये बड़ी खबर सामने आ रही है कि चिराग पासवान के एनडीए से इतर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया है। बस औपचारिक एलान भर बाकी रह गया है।
चिराग पासवान ने कल ही संसदीय दल की बैठक बुलायी थी लेकिन अपने पिता और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तबीयत खराब होने की वजह से ये बैठक रद्द कर दी थी। लेकिन आज हुई बैठक में सभी की निगाहें इधर ही टिकी हुई थी। खासकर बीजेपी और जेडीयू की नजरे भी चिराग पासवान के एलान पर टिकी हुई हैं । हालांकि इससे पहले ही एनडीए में जेडीयू और बीजेपी ने आपस में आधी-आधी सीटें बांट ली हैं लेकिन इसका औपचारिक एलान नहीं किया था । वे चिराग पासवान के अगले कदम का इंतजार कर रही हैं।
Comments are closed.