सिटी पोस्ट लाइव : आरएलएसपी सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने साफ कह दिया है कि चिराग पासवान की बीजेपी में रहकर अपने पिता रामविलास पासवान की विरासत नहीं संभाल पाएंगे।उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि एक तरफ तो बीजेपी चिराग पासवान को बार-बार आंख दिखा रही है वहीं दूसरी तरफ वे बार-बार बीजेपी की सरकार बनाने की बात कर रहे हैं। इशारों-इशारो में उन्होनें चिराग पासवान को साथ आने का ऑफर भी दे दिया है।
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि चिराग पासवान बीजेपी के लिए एकतरफा प्यार जता रहे हैं। कहते हैं कि नरेन्द्र मोदी मेरे दिल में हैं और बीजेपी वाले लगातार उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। कुशवाहा ने कहा कि इस एकतरफा प्यार से कुछ नहीं होने वाला ।चिराग पासवान अपने पिता की विरासत को संभाल पाने में सक्षम नहीं दिख रहे हैं।
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि चिराग पासवान लाख कलेजा चीर के रख दे वहां वे तरक्की नहीं कर सकते हैं। कुशवाहा ने कहा कि वहां चिराग पासवान को या फिऱ उपेन्द्र कुशवाहा हो उनकी गुजांइश वहां हो ही नहीं सकती । उन्होंने कहा कि चिराग पासवान जाति विशेष का प्रतिनिधित्व करते हैं जो बीजेपी बर्दाश्त नहीं कर सकती । उन्होंने कहा कि वहां नीतीश कुमार की तरह नतमस्तक होकर ही वहां रह सकते हैं। उन्होनें कहा कि अगर चिराग पासवान को अगर अपने पिता रामविलास पासवान की विरासत संभालना चाहते हैं तो उन्हें एकतरफा प्यार छोड़कर बाहर निकलना होगा।
Comments are closed.