सिटी पोस्ट लाइव: इस बार बिहार विधानसभा चुनाव कोरोना काल में होने वाला है. जहाँ राजनितिक दल के नेता जनता से अधिक से अधिक संख्या में वोटों की उम्मीद कर रहे हैं वहीँ बिहारवासियों ने इस चुनाव में अपनी बहुत कम ही रूचि दिखाई है. बिहार के राजीनीतिक दल के नेता और जिला प्रशासन भी लोगों को वोट देने के लिए जागरूक कर रहे हैं. हाल ही में खबर आई थी की मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान खुद डीएम कुमार रवि ने पटना में साइकिल पर सवार होकर लोगों से मतदान करने की अपील की थी और ललन सिंह ने पोर्टल लॉन्च किया, जिससे लोग नितीश कुमार जी की 15 वर्षों में किये गए विकसित कार्यों को जाने और उनसे जुड़े. साथ ही उनके पक्ष में वोट करें.
खबर के अनुसार, इस बार विधानसभा चुनाव के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले बिहारी प्रवासियों ने अपनी रूचि वोट को लेकर नहीं दिखाई है. यह बिहार आने वाली ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति के द्वारा अनुमान लगाया जा सकता है. इस बार बिहार आने वाली ट्रेनों में मतदान के समय ज्यादा टिकेट बुकिंग के बजाय महापर्व छठ के समय की बुकिंग अधिक है और ख़बरों की मानी जाए तो छठ के समय बिहार वापस लौटने के लिए लोगों को आरक्षण टिकेट भी नहीं मिल पा रही है और पटना के अलावा सासाराम, गया, भागलपुर, मुज़फ्फ़रपुर, दरभंगा, औरंगाबाद, हाजीपुर और कैमूर में भी दुसरे राज्यों से आने वाले बिहारियों की बुकिंग चुनाव की अपेक्षा छठ के समय में अधिक है. दूसरी ओर बिहार से जाने वाले ट्रेनों में चुनाव के बाद के की सीटें ज्यादा उपलब्ध हैं जबकि छठ के बाद की बहुत ही कम जिससे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
Comments are closed.