सिटी पोस्ट लाइव, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में एनडीए की बढ़ते के बाद जदयू कार्यकर्ता काफी खुश नजर आ रहे हैं। जदयू कार्यालय में जश्न का माहौल बना हुआ है। सैकड़ों कार्यकर्ता पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित जदयू दफ्तर में ढोल-नगाड़े लेकर पहुंचे हुए हैं। यहाँ नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे गूंज रहे हैं। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि मुझे पहले से विश्वास था कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी। बिहार का इतिहास रहा है कि यहां के गरीब लोग भी राजनीतिक रूप से जागरूक रहते हैं। वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में महागठबंधन के लोग अधिक आक्रमण दिखे।
लेकिन दूसरे चरण में भय का माहौल बन गया जिसके कारण समीकरण बदलते रहे। लोगों में डर बन गया कि आखिर राजद की सरकार बनेगी तो क्या होगा। सिंह ने कहा कि सबसे अधिक लोग सिर्फ पुरुषों की ही अधिक राय लेते हैं, महिला का बयान कम लेते हैं। महिलाओं का वोट एनडीए के साथ है। उन्होंने बिहार के सीएम उम्मीदवार पर कहा कि यह तो पहले से ही पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा कह चुके हैं कि नीतीश कुमार की सीएम उम्मीदवार रहेंगे। नीतीश कुमार ने कभी नहीं कहा है कि मैं सीएम का उम्मीदवार रहूंगा।
Read Also
जश्न मनाने से भाजपा ने कार्यकर्ताओं को रोका
भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जैसे ही बढ़त पर जश्न मनाने की कोशिश की तो भाजपा के पदाधिकारी गुस्से में आ गए। तुरंत कार्यकर्ताओं को जश्न मनाने से रोका। भाजपा नेताओं में अभी भी वर्ष 2015 की तरह डर का माहौल बना हुआ है। वर्ष 2015 में पोस्टल बैलेट पेपर के रुझान देखकर भाजपा नेताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था। लेकिन रिजल्ट आया तो भाजपा की हार हो गई और महागठबंधन की सरकार बनी।
Comments are closed.