सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी के अंदर टिकट के लिए मची किच-किच कम होने का नाम नहीं ले रही है। टिकट की मांग को लेकर एक महिला आज पार्टी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गयी। महिला ने इस मौके पर कहा कि आज लालू यादव यहां होते तो ऐसी नौबत नहीं आती।
आरजेडी दफ्तर के बाहर सुधा सिंह आज से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गयी हैं।उन्होंने कहा कि आज लालू प्रसाद यादव होते तो मेरी बात जरूर मानते। उन्होनें कहा कि मुझे पार्टी में इज्जत नहीं मिल रही है। सुधा सिंह ने कहा कि हमेशा से लालू प्रसाद यादव के साथ हम काम किए हैं और आगे भी करते रहेंगे लेकिन हमें धमकी दिया जा रहा है कि अगर आप ऐसे किया करती है तो आप पर पार्टी से निकाल दिया जाएगा।
सुधा सिंह बेगूसराय के तेघड़ा विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी ठोक रही हैं लेकिन कोई उनकी सुनने वाला नहीं है। उनसे मिलने और उनकी सुनने तक को पार्टी के सीनियर ली़डर तैयार नही हैं। सुधा सिंह ने कहा कि यहां कोई देखने-सुनने वाला नही है। पार्टी कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते थक गये हैं। उन्होनें कहा कि तेघड़ा मेरा जीता हुआ सीट है। 25 साल से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं लेकिन अभी वो सीट वाम दल को देने की बात कह रहे हैं। उन्होनें कहा कि नेता अब मेरा फोन भी नहीं उठा रहे हैं। उन्होनें कहा कि वे तेजस्वी यादव से मिले बिना यहां से वापस नहीं जाएंगी। उन्होनें कहा कि लालू यादव अगर जेल में नहीं होते तो एक महिला का इतना अपमान नहीं होता।
Comments are closed.