एक्सक्लूसिव इंटरव्यू : ‘गुस्से में नीतीश के बारे में बोल दिया था, मेरा टिकट काटने की किसी में हिम्मत नहीं’
एक्सक्लूसिव इंटरव्यू : ‘गुस्से में नीतीश के बारे में बोल दिया था, मेरा टिकट काटने की किसी में हिम्मत नहीं’
सिटी पोस्ट लाइव : मुंगेर से सासंद रही सुरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी इस बार चुनाव नहीं लड़ रही है। एनडीए में जब सीटों का बंटवारा हुआ तो मुंगेर सीट जेडीयू के खाते में च ली गयी और ललन सिंह यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। वीणा सिंह ने चुनाव से पहले अपनी सीट छिन जाने का दर्द खुलकर बयां किया था और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमलावर रहीं थी बाद में जब लोजपा को मुंगेर की जगह नवादा सीट मिली तो वीणा देवी ने चुनाव नहीं लड़ने का मन बनाया और लोजपा ने सुरभाजन सिंह के भाई चंदन सिंह को नवादा से उम्मीदवार बनाया। वीणा देवी चंदन सिंह के लिए प्रचार भी कर रही हैं। साथ हीं नीतीश कुमार से पुरानी नाराजगी भुलाकर जेडीयू उम्मीदवार ललन सिंह के लिए भी वोट मांग रहीं हैं।
सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए वीणा देवी ने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ रही हूं मैं घर पर रहकर हीं काम करूंगी। बेटी काम करने के लिए हीं जन्म लेती है। 35 सालों से घर का काम कर रही हूं। नीतीश कुमार से नाराजगी के बार में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं किसी पर भी हमला कर सकती हूं। अब मैं गठबंधन में हूं और नीतीश कुमार हमारे नेता हैं। बेटी की शादी होती है तो वो ससुराल में रहती है। टाल योजना, स्वास्थ्य योजनाओं और दूसरे काम नहीं होने की वजह से सरकार और मुख्यमंत्री से नाराजगी थी। गुस्से में नीतीश कुमार के बारे में बोल दिया था अब सरकार के साथ हूं।
टिकट काटे जाने के सवाल का जवाब देते हुए वीणा देवी ने कहा कि किसी की ताकत नहीं है कि कोई मेरा टिकट काट दे, मैं तो खुद टिकट बांटती हूं। महिला होने की वजह से मुंगेर छोड़कर दूर नहीं जा सकती थी इसलिए मैंने चुनाव नहीं लड़ा। मुंगेर मेरा मायके हैं। जब तक ललन सिंह चाहेंगे मैं मुंगेर से चुनाव नहीं लड़ूंगी उनके छोड़ने पर हीं मैं मुंगेर सीट से चुनाव लड़़ूंगी। अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी की उम्मीदवारी पर वीणा देवी ने कहा कि उनका खाता नहीं खुलेगा। उनके तो घर का हीं पता नहीं होगा। वीणा देवी ने कहा कि नीलम देवी को जीतने नहीं दूंगी। नीलम देवी ने महागठबंधन पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ सारे चोर एक हो गये हैं। राजद ने राजबल्लभ यादव की पत्नी को टिकट दिया है, शहाबुद्दीन की पत्नी को टिकट दिया है।
Comments are closed.