सिटी पोस्ट लाइव: लोजपा में जब से टूट हुई है तब से पार्टी में घमासान मचा हुआ है. चिराग गुट और पारस गुट के नेता लगातार एक-दुसरे पर हमलावर बने हुए हैं. इस बीच पशुपति कुमार पारस ने बड़ा एलान कर दिया है. दरअसल, पशुपति पारस का कहना है कि, चाहे सूरज पूरब के बजाय पश्चिम से उग आये लेकिन अब वे अपने भतीजे चिराग पासवान से कभी भी समझौता नहीं करेंगे. इस दौरान उन्होंने चिराग पासवान पर एक बार फिर से बड़ा आरोप भी लगाया है.
चाचा पारस ने भतीजे चिराग पासवान पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, चिराग पासवान ने तो अपने पिता को छोड़ा ही नहीं. चिराग पासवान ने स्वर्गीय रामविलास पासवान से अध्यक्ष पद की कुर्सी जबरदस्ती ले ली थी और उन्हें पद से हटा दिया था. बता दें कि, इससे पहले भी अपने आभार यात्रा के दौरान चिराग पासवान पर पशुपति पारस ने लोजपा को कमजोर बनाने का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने खुद को रामविलास पासवान का असली वारिस बताया था.
केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस ने इस दौरान यह भी कहा था कि, रामविलास पासवान उन्हें ही असली उत्तराधिकारी मानते थे. वहीं, पशुपति पारस इस दौरान चिराग पासवान पर जबरदस्त हमलावर हुए और कहा कि, चिराग पासवान ने अपने पिता की इज्जत तो की ही नहीं. चिराग ने मुझे पार्टी की कमान अपने हाथ में लेने के लिए मजबूर कर दिया और अब दोनों के बीच कभी सुलह नहीं हो सकती है. बता दें कि, केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस इन दिनों अपने आभार यात्रा को लेकर व्यस्त हैं.