रोहतास : पहलेजा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से तीन जोड़ी ट्रेनें रद्द
सिटी पोस्ट लाइव : प .दीनदयाल उपाध्याय – गया ग्रैंड कॉर्ड लाइन के पहलेजा स्टेशन पर नॉन इंटरलाॅकिंग कार्य की शुरुआत युद्ध स्तर पर हो गयी है। मुगलसराय मंडल के रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना ने खुद दिन भर हर प्वाइंट पर जाकर कार्यों का मुआयना किया और इंटरलाॅकिंग कार्य में लगे सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देते रहे। मुगलसराय मंडल के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना ने बताया कि हमारी कोशिश है कि रेल यात्रियों को कम से कम असुविधाओं का सामना करना पडे और हम तय सीमा पर इस महत्वपूर्ण योजना को अंतिम रूप दे सके।
इसीलिए इस कार्य में मुगलसराय मंडल के सैकड़ों कुशल कर्मचारियों को लगाया गया है। नॉन इंटरलाॅकिंग कार्य के वजह से 63291/6293 गया- डेहरी-ऑन-सोन / डेहरी-ऑन-सोन-प. दिनदयाल उपाध्याय पैसेंजर ,63294/63292 प.दिनदयाल उपाध्याय – डेहरी-ऑन-सोन / डेहरी-ऑन-सोन – गया ,53525 बड़काखाना वाराणसी पैसेंजर, 53526 वाराणसी -बड़काखाना पैसेंजर ,63295 गया-प.दिनदयाल उपाध्याय पैसेंजर , 63296 प.दिनदयाल उपाध्याय -गया पैसेंजर ट्रेनों को 20 एंव 21 अप्रैल को रद्द किए गए है।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना के साथ मुगलसराय मंडल के वरीय संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (समन्वय) ब्रजेश कुमार यादव, वरीय मंडल विघुत अभियंता ओ पी यादव, वरीय मंडल यातायात प्रबंधक राकेश रोशन, उप सीएसटी मनीष कुमार, डीएसटी एन के प्रसाद, एएसटी शेखर जयसवाल, एक.के. रजक, एसएसई आर.वी. यादव, नरेंद्र प्रताप सिंह, यातायात निरीक्षक विनय कुमार, राजेश कुमार, पहलेजा डेहरी एवं अनुग्रह नारायण स्टेशन प्रबन्धक ,मुन्ना रजक , असीम कुमार ,अरविंद कुमार ,कनीय अभियन्ता गोपाल कुमार, अक्षय कुमार, वीरेन्द्र प्रसाद, धर्मेंद्र सिंह, शशिकांत चौबे, सहित अनेकों कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.