तेजप्रताप ने कहा-बीजेपी और आरएसएस ने मेरा सोशल अकाउंट हैक कर फैलाया अफवाह

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : जैसा कि सिटी पोस्ट लाईव के संपादक श्रीकांत प्रत्यूष ने तेजप्रताप के फेसबुक पर उनके राजनीति से संन्यास लेने के पोस्ट आने के कुछ मिनटों बाद ही तेजप्रताप यादव से बात कर  साफ़ कर दिया था कि फेसबुक के इस पोस्ट को  लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने फर्जी बता दिया  है. अब  तेजप्रताप ने  राजनीति से सन्यास लेनेवाले पोस्ट को अपने  फेसबुक से हटा दिया है. उन्होंने अब एक दोप्सरा पोस्ट किया है जिसमे उन्होंने  राजनीतिक शाजिष का आरोप लगाते हुए कहा है कि  उनके  सोशल एकाउंट्स को हैक कर उटपटांग पोस्ट किया गया है. इसके पीछे भाजपा और आरएसएस की साजिश बताया है.

तेज प्रताप ने अपने सोशल एकाउंट्स पर लिखा है- – दोस्तों, आज फिर चाचा ने बीजेपी के साथ मिलकर हमें तोड़ने का कोशिश किया. आज शाम मेरे फेसबुक ID को हैक कर लिया गया. एक पोस्ट करके हमें हमारे परिवार से तोड़ने का प्रयास किया गया. सुन लो जनादेश के डकैतों, मेरा परिवार मेरा जान है, मेरा भाई मेरा बाजु है, कलेजा का टुकड़ा है मेरा भाई..

तेजप्रताप यादव ने सिटी पोस्ट लाईव से कहा कि राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ और भाजपाइयों ने अपने आईटी सेल की मदद से उनके अकाउंट को  हैक कर उनके परिवार के बारे में दुष्प्रचार किया है. पहले भी मेरे पिता का फ़ेसबुक पेज हैक किया गया था. वह हैकर काफ़ी दिनों जेल में भी रहा था. पहले मेरे और अब मेरी मम्मी के बारे में ग़लत लिखा गया है. हमारे बढ़ते प्रभाव से विरोधी बौखलाकर निम्नस्तरीय राजनीति पर उतर आए है.तेज प्रताप ने कहा कि मैं आप सब को बताना चाहता हूं कि मेरा फेसबुक एकाउंट हैक कर लिया गया था जो फेसबुक की मदद से अब रिकवर हो पाया. भाजपा के लोग लगातार मेरे सोशल मीडिया के एकाउंट हैक करने में लगे रहते हैं. आज वे इसमें सफल हो पाए और ऐसा पोस्ट किया जिससे मेरे परिवार, पार्टी में फूट पड़ने का अफवाह फैले और पार्टी कमज़ोर हों. तेजस्वी मेरा अर्जुन है और रहेगा, और कोई जितना चाहे चाल चले, वो सफल नहीं होंगे. पहले हम दोनों भाई और अब मेरी मम्मी के बारे में ग़लत लिखा गया है. हमारे बढ़ते प्रभाव से विरोधी बौखलाकर निम्नस्तरीय राजनीति पर उतर आए है

Share This Article