सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों का मतदान हो चुका है। तीसरे चरण की ज्यादा से ज्यादा सीटें अपने पक्ष में करने के लिए सभी पार्टियों के बड़े चेहरे धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। एक-एक दिन में कई-कई रैलियां कर रहे हैं। मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब मधुबनी के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे, तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। जब नीतीश रैली को संबोधित कर रहे थे, तब उन पर आलू-प्याज फेंका गया।
इस घटना को लेकर उनके प्रमुख विरोधी आरजेडी नेता तेजस्वी य़ादव ने भी नाराजगी जताई है। तेजस्वी यादव ने इस बारे में ट्विटर पर टिप्पणी की है। तेजस्वी ने मंगलवार रात किए अपने ट्वीट में लिखा है, “आज चुनावी सभा में किसी ने आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की ओर प्याज फेंकी। यह पूर्णत: निंदनीय, अलोकतांत्रिक और अवांछनीय व्यवहार है। लोकतंत्र में प्रतिरोध की अभिव्यक्ति सिर्फ मतदान में होनी चाहिए और इसके अलावा कोई भी तरीका स्वीकार्य नहीं हो सकता।”
आज चुनावी सभा में किसी ने आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की ओर प्याज फेंकी। यह पूर्णत: निंदनीय, अलोकतांत्रिक और अवांछनीय व्यवहार है। लोकतंत्र में प्रतिरोध की अभिव्यक्ति सिर्फ मतदान में होनी चाहिए और इसके अलावा कोई भी तरीका स्वीकार्य नहीं हो सकता।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 3, 2020
दरअसल नीतीश कुमार मंच से जब अपना भाषण दे रहे थे तो नीचे से मंच की ओर किसी शख्स ने प्याज और पत्थर के टुकड़े फेंके। इस दौरान पत्थर फेंकने वाले शख्स ने लगातार नारेबाजी की और कहा कि शराब खुलेआम बिक रही है, तस्करी हो रही है लेकिन आप कुछ नहीं कर पा रहे हैं। उसी दौरान जब नीतीश कुमार के सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स को रोकने का प्रयास किया तो नीतीश कुमार कहते नजर आए कि फेंकने दो, जितना फेंकना है फेंकने दो।
उधर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने मामले की घोर भर्त्सना की है। उन्होंने कहा कि इस कायरतापूर्ण घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम होगी। पहले दो चरण के मतदान में जनता का रुझान देख अपनी निश्चित हार से हताश, निराश और बेचैन लोगों ने इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है।
आपको बता दें कि इस बार चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश कुमार को कई बार विरोध का सामना करना पड़ा है। कई रैलियों में नीतीश कुमार के सामने ही उनके खिलाफ नारेबाजी की गई है, जबकि खुद नीतीश ने भी नारेबाजी करने वाले लोगों को टोका है।
मुजफ्फरपुर की रैली में भी नीतीश के सामने ही कुछ लोगों ने लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए थे, तब मंच से ही नीतीश ने कहा था कि जिसके जिंदाबाद के नारे लगा रहे हो उसे ही सुनने जाओ, यहां क्यों आए हो. इसके अलावा कुछ जगहों पर नीतीश को काला झंडा दिखाया गया था।
Comments are closed.