शुरू हो गई बिहार में प्रशांत किशोर की पोलिटिकल यात्रा वैशाली से जन सुराज यात्रा की शुरुआत करने हाजीपुर पहुंचे प्रशांत किशोर|

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव – अपने जन सुराज यात्रा की शुरुआत करने प्रशांत किशोर देर शाम हाजीपुर पहुँच गए …. अपने यात्रा की शुरुआत से पहले हाजीपुर में प्रशांत किशोर ने चौपाल लगाई , जिसमे PK से मिलने और सुनने जिले के अलग अलग जगहों से समर्थको का हुजूम इकठ्ठा दिखा|

 

बिहार में नए राजनितिक विकल्प को लेकर उतरे प्रशांत किशोर ने लोगो से संवाद किया और बिहार को लेकर अपने विजन लोगो को बताते दिखे PK ने कहा – नई राजनितिक व्यवस्था के आंदोलन के लिए लोकतंत्र की भूमि वैशालीसे बेहतर कोई जगह नहींहाजीपुर पहुँचते ही PK ने बिहार में राजनीती की नई शुरुआत की पूरा पिक्चर दिखाया

 

आने वाले 10 – 15 महीने पदयात्रा कर समाज के लोगो से मिलने का मिशन – बिहार के लोगो ने कहा तो लोगो से मिल …नए राजनितिक विकल्प को तैयार करूँगाबिहार को सुधारने के लिए अगले 15 साल का ब्लू प्रिंट तैयार कर बिहार की जनता के सामने रखा जाएगाप्रशांत किशोर ने लालू को समाजिक न्याय का मसीहा और नितीश के विकास मॉडल की सराहना तो की साथ में बिहार की बदहाली के लिए  लालू नितीश की नाकामियां गिनाई …

Share This Article