आरजेडी के झगड़े पर पप्पू यादव का सियासी दांव-‘रघुवंश प्रसाद को सीएम कैंडिडेट बनाईए’
सिटी पोस्ट लाइवः राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के लेटर बम से एक तरफ आरजेडी में सियासी भूचाल मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने राजद के इस झगड़े पर बड़ा सियासी दांव चल दिया है। उन्होंने रघुवंश प्रसाद को सीएम कैंडिडेट बनाने की मांग कर दी है। पप्पू यादव ने कहा है कि अगर आरजेडी रघुवंश प्रसाद को सीएम कैंडिडेट बनाती है तब वे आरजेडी का समर्थन करेंगे।उन्होनें कहा कि आरजेडी यदि रघुवंश प्रसाद सिंह को मुख्यमंत्री पद का दावेदार मान ले तो हम सब सपोर्ट को तैयार हैं।पप्पू यादव राजद की अंदरुनी लड़ाई में कूद पड़े हैं। पप्पू यादव ने रघुवंश प्रसाद सिंह और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के कलह में अपना पासा फेंका है।
उन्होनें कहा कि अगर राजद रघुवंश बाबू को मुख्यमंत्री का दावेदार मान ले तो हम सब सपोर्ट को तैयार हैं। बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेटर लिखा है जिसमें उन्होनें जगदानंद सिंह के नेतृत्व पर असंतुष्टि जाहिर करते हुए लिखा है कि विधानसभा चुनाव के अब मात्र तीन सौ दिन बचे हैं। किंतु आरजेडी के पदाधिकारियों का चयन अभी तक नहीं हो सका है। इसके चलते आंदोलन पर असर पड़ रहा है। यहीं नहीं रघुवंश प्रसाद सिंह ने बेहद तल्ख अंदाज में यह भी कहा है कि जगदानंद सिंह उनके मालिक नहीं है वे पार्टी के सिपाही हैं और रहेंगे।
Comments are closed.