हार्वर्ड में पढ़ाने गए आईएएस के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 2008 बैच के आईएएस और प. सिंहभूम के डीसी अरवा राजकमल को दंडित करने का आदेश दिया है। अरवा राजकमल बगैर सरकारी स्वीकृति लगभग दो साल गायब थे। दंड स्वरूप उनके गायब रहने की अवधि को असाधारण अवकाश मानते हुए वेतन से मरहूम रखने का आदेश दिया गया है। राजकमल 7 अगस्त 2013 से 21 अप्रैल 2015 तक गायब थे। दूसरी ओर, 2009 बैच के आईएएस और माध्यमिक शिक्षा निदेशक उमाशंकर सिंह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया है। सिंह पर आरोप है कि देवघर में बतौर एसडीओ उन्होंने एक ही परिवार के तीन लोगों को सरकारी दुकानें आवंटित की थीं।
अरवा राजकमल 8 फरवरी को बोकारो डीसी बने। 7 अगस्त 2013 से 14 दिनों के अर्जित अवकाश पर रहने का आवेदन देकर गायब हो गए। बाद में बगैर अनुमति हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पढ़ने गए। सरकार ने उन्हें 27 मई 2014 को निलंबित कर दिया। वापस आने पर 27 मई 2015 को निलंबन मुक्त किया।
2009 बैच के आईएएस उमाशंकर सिंह ने बतौर देवघर एसडीओ एक ही परिवार के तीन लोगों को मोहनपुर प्रखंड के रिखिया हाट में सरकारी दुकानें आवंटित कर दीं।
एसपी मो. अर्शी के खिलाफ कार्यवाही शुरू : गढ़वा के पूर्व एसपी मो. अर्शी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है। उनपर एक वकील से मारपीट मामले में मातहतों पर नियंत्रण नहीं रखने का आरोप है।
Comments are closed.