दरभंगा जिला के बहेरा थाना के रमौली गावं में मच गया बवाल, एक ही परिवार के पांच लोगों पर तेज़ाब से अटैक
तेज़ाब से हुए इस हमले में एक ही परिवार के पांच लोग बुरी तरह से जख्मी
सिटी पोस्ट लाईव : दरभंगा जिला के बहेरा थाना के रमौली गावं में उस समय बवाल मच गया जब कुछ बदमाश अपराधियों ने एक ही परिवार के पांच लोगों पर तेज़ाब से अटैक कर दिया. सूत्रों के अनुसार किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ था. दूसरा पक्ष पहले से तैयारी कर बैठा था. अचानक उसके द्वारा पहले पक्ष पर हमला कर दिया गया. ये हमला लाठी डंडे से नहीं बल्कि तेज़ाब से. तेज़ाब से हुए इस हमले में एक ही परिवार के पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. गावंवालों ने किसी तरह से उन्हें तुरत दरभंगा के डीमसीएच में भर्ती कराया, जहाँ उनका ईलाज चल रहा है. सूत्रों के अनुसार तेज़ाब से हमले में सभी लोग बुरी तरह जल गए हैं.विवाद की वजह दो बच्चों के बीच आपस का मामूली झगडा है. तेज़ाब हमले में घायल सुरेन्द्र यादव ने सिटी पोस्ट लाईव के संवाददाता को बताया कि उनके छोटे बच्चे के साथ कृष्णा साहू के बच्चे के साथ झगडा हुआ था. उनका परिवार झगड़े के निबटारे की कोशिश कर रहा था. अचानक कृष्णा साहू का परिवार आया और अचानक तेज़ाब फेंक दिया. इस तेज़ाब से घर के सभ पांच लोग सुरेन्द्र यादव, बड़ा बेटा रिंकू यादव,छोटा बेटाराजन यादव,सुरेन्द्र यादव की पत्नी समेत सभी पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.किसी का हाथ जल गया.किसी का छाती तो किसी का चेहरा.मामले की सूचना मिलाने के बाद पुलिस अस्पताल पहुँच गई है. घायलों से पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कारवाई कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में घायल लोगों ने कृष्णा साहू,अजय सोनी,नारायण साहू,राज नंदनी और मूनमून देबी समेत 5 लोगों के खिलाफ एसिड अटैक का मामला दर्ज किया जाएगा. गौरतलब है कि एसिड अत्त्च्क एक बहुत बड़ा संगीन अपराध है. इस मामले में सभी अभियुक्तों को सात साल तक की सजा हो सकती है. गांव के लोग इस एसिड अटैक की घटना से सहमे हुए हैं. उनका कहना है कि गांव देहात में इस तरह का हमला पहलीबार हुआ है. पहले शहरों में इस तरह की हमले की कहानी सुनत थे. लेकिन आज तो गावं में ही देख लिया.
Comments are closed.